Tuesday 1 September 2015

Ye Daulat Bhi Le Lo, Ye Shohrat Bhi Le Lo, Magar Mujhko Lauta Do Bachpan Kaa Saawan

There is a saying which says that there is a child in each one of us and we should not let it die.

While in today's world where everyone seems to be in a rush many of us just don't remember what are we aspiring for, we are starting this blog on Schools and School Life in India. And what would be better than starting this blog with a ghazal of Late Singer Jagjit Singh:

ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन
वो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी

मोहल्ले की सबसे पुरानी निशानी
वो बुढ़िया जिसे बच्चे कहते थे नानी
वो नानी की बातों में परियों का डेरा
वो चेहरे की झुर्रियों में सदियों का फेरा
भुलाये नहीं भूल सकता है कोई
वो छोटी सी रातें वो लम्बी कहानी

कड़ी धूप में अपने घर से निकलना
वो चिड़िया वो बुलबुल वो तितली पकड़ना
वो गुड़ियों की शादी में लड़ना झगड़ना
वो झूलों से गिरना वो गिर के संभलना
वो पीतल के छल्लों के प्यारे से तोहफे
वो टूटी हुई चूड़ियों की निशानी

कभी रेत के ऊँचे टीलों पर जाना
घरोंदे बनाना बना कर मिटाना
वो मासूम चाहत की तस्वीर अपनी
वो ख्वाबों खिलौनों की जागीर अपनी
ना दुनिया का ग़म था ना रिश्तों का बंधन

बड़ी खूबसूरत थी वो ज़िंदगानी 

No comments:

Post a Comment